नाले में अतिक्रमण, घरों तक जलभराव, लेकिन ईओ को कोई जानकारी नही


- अधिशाषी अधिकारी को ही जलभराव व नाले पर कहीं अतिक्रमण की जानकारी नही, जिम्मेदार कौन!


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/एसके सोनी/अजय प्रताप
रायबरेली 14 अगस्त। आजादी के पहले बनी नगर पंचायत में अल्पसंख्यक बाहुल्य मुहल्ला अली नगर में स्थित नाला आज भी कच्चा है। वहां के रहने वाले नाले की दुर्गंध से आजिज हैं। हल्की सी बरसात होते ही पानी उफना कर सड़कों से लेकर घरों के भीतर तक भर जाता है। इसी प्रकार पूरे देवी मोहल्ला स्थित नाला भी अतिक्रमण की चपेट में है। यहां कभी 10 फीट चौड़ा रहा नाला आज महज ढाई से 3 फीट चौड़ा बचा है। नाले के दोनों तरफ अतिक्रमण कर बहुमंजिला इमारतें खड़ी कर दी गई हैं। हालांकि इस बाबत जब अधिशासी अधिकारी अनुराग शुक्ला से पूछा गया तो उनका कहना था कि नाले पर कहीं अतिक्रमण है इस बात की उन्हें जानकारी ही नहीं है। हालात यह है कि कस्बे के महेश नगर मोहल्ले में नाले के ऊपर पुख्ता बहुमंजिला मकान तक बन चुके है लेकिन अधिशासी अधिकारी को यह मकान भी नहीं दिखते।