- कोटेदार का एक्सचेंज ऑफर, सरकारी राशन उसी को बेंचो, बदले में ले जाओ चीनी
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/एस के सोनी
रायबरेली 8 अगस्त। लॉकडाउन में ज्यादा जगह सिर्फ कोटेदारों की घटतौली की खबरें आपने पढ़ी होंगी लेकिन एक कोटेदार है ऐसा जो अपने दिए गए सरकारी अनाज को खरीदकर एक्सचेंज ऑफर के बदले चीनी देता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि गांव क्षेत्र की विमला चंद्रावती रामरती कहती हैं। आपको बता दें कि यह मामला है शिवगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायणपुर का जहां कुल राशन कार्ड धारियों की संख्या 788 है जिसमें अंत्योदय 81 व पात्र गृहस्थी 707 कार्ड धारी शामिल है आलम यह है कि इस ग्राम पंचायत के नियम कुछ अलग है यहां पर अधिकतर लोगों का राशन अट्ठारह रुपए में कोटेदार तुरंत ले लेता है उसके बदले ₹40 किलो के हिसाब से चीनी देता है। कार्ड धारियों का कहना है कि जिस दिन कोटेदार बुलाता है यदि राशन लेने न जाए तो आधा यूनिट काट लिया जाता है पुराना कोटेदार होने के कारण गांव में कोटेदार की ठीक-ठाक दबंगई भी है कोई भी व्यक्ति कोटेदार के खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं है गांव में कुछ महिलाओं द्वारा दबी जबान से यह कहा गया कि जब राशन देने जाओ तो कोटेदार ₹18 किलो के हिसाब से राशन लेकर के 40 रुपए में चीनी देता है तो वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जिस दिन कोटेदार राशन लेने के लिए बुलाता है उस दिन लेने न जाओ दूसरे दिन लेने जाओ तो आधा राशन काट लिया जाता है इतना ही नहीं कुछ ऐसे कार्ड धारी है कि जिनका यूनिट में तो 8 नाम अंकित है लेकिन कोटेदार द्वारा 7 यूनिट का ही राशन दिया जाता है।