- बेडों पर आक्सीजन व वेनटीलेटर मल्टी पैरामाॅनीटर, हाईफ्लो नेजल कैनुला मशीन, बाइपेंप मशीन आदि सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता में न हो कमी: शुभ्रा सक्सेना
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी
रायबरेली 11 अगस्त। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम व बचाव आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन सहित कोविड-19 मरीजों से प्रतिदिन समय-समय पर उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल-चाल लेकर उनके कुशलक्षेम पूछा जाये तथा उनकी जानकारी कमाण्ड सेन्टर को भी दी जाये। किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो तो उसे तत्काल दूर करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव व जागरूकता के लिए सरकार के पास किसी भी प्रकार से धन की कोई कमी नही है। कोविड-19 के चिकित्सालयो में जहां पर बेड की कमी हो तो उसको बढ़वा लिया जाये। सभी बेडों पर आक्सीजन व वेनटीलेटर मल्टी पैरामाॅनीटर, हाईफ्लो नेजल कैनुला मशीन, बाइपेंप मशीन आदि सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता में कमी न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की जांच बढ़ाई जाए जांचे अधिक होने से कोरोना के अधिक केस भी बढ़ की सम्भावना रहती है। इससे घबराने की जरूरत नहीं, ऐसे में सभी लोगों को सतर्क व सुरक्षित रहने की जरूरत है कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चाहिए।