दबंगो ने घर को किया आग के हवाले, दर्जनों पर मुकदमा, भेजा जेल


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा / एस के सोनी 
 रायबरेली 10 अगस्त। अपराधी लगातार बेखौफ होकर खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ऐसे बेखौफ अपराधियों को खीरों पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जेल का रास्ता दिखाया है।
मामला थाना क्षेत्र खीरों के ग्राम एकौनी की घटना है। जहां जमुना देवी के घर पर दबंगों ने जमकर कहर बरपाया है। दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर घर के छप्पर को आग लगा दी। आग से घर का छप्पर जलकर खाक हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। 
       वही खीरो पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गम्भीर धाराओं में जेल भेज दिया। पीड़िता जमुना देवी के अनुसार जमीनी रंजिश के चलते दबंगों ने घर मे आगजनी कर लाठियों से पीटा है। वही प्रधान प्रतिनिधि शशि कुमार व अनुराग मिश्रा सहित एक दर्जन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। सभी आरोपी गौनहा व एकौनी गांव के निवासी बताये जा रहे है। वही उपनिरीक्षक हरिमोहन सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को आगजनी जैसी धाराओं में जेल भेजा गया है। वही प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि वादिनी की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।