वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 अगस्त। आज भी अपने शहर में बहुत से परिवार ऐसे है जिनके घरों के आगे रास्ते नही है और कीचड़ से भरे इन रास्तों में जिंदगियां पनप रही है। बच्चो को पीने के लिए दूध नही है और लोगो के पास खाने के लिए खाना नही है।
ऐसी परिस्थितियों को समझते हुए उम्मीद संस्था धन्यवाद देती है, लखनऊ के एक ऐसे व्यक्ति का जिन्होंने 200 लिटर दूध गरीब परिवारों और बच्चो को संस्था के माध्यम से वित्रित कराया। संस्था द्वारा 200 परिवारों को दूध के साथ टाइगर बिस्कुट का पूरा 10 पैकेट के 200 सेट जरूरतमंद परिवारों को 15 अगस्त 2020 की पूर्व सांध्य पर लखनऊ शहर के अलग अलग इस्थानो पर वित्रित किया। संस्था आप सभी शहरवासियों से अपील करती है कि इस करोना काल मे अभी भी जिन्दगीया खाने और दूध जैसे अवक्षक दैनिक वस्तुओं के लिए तरस रही है अतः आइये अपने शहर के लोगो के मद्दत के लिए आगे आये।
15 अगस्त की पूर्व संध्या पर दूध एवं बिस्कुट वितरण