वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 जून। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर आज अपने विधानसभा क्षेत्र वाराणसी की बास्केटबॉल खिलाड़ी अनुष्का सिंह की मृत्यु पर, उसके घर चुप्पेपुर गांव पहुंचे। मंत्री ने अनुष्का सिंह के परिवार जनों के साथ बैठकर उनको इस दुःख की घड़ी में सांत्वना दी और अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र वाराणसी के चुप्पेपुर गांव की बास्केटबॉल खिलाड़ी अनुष्का सिंह आंधी के दौरान पेड़ की डाल गिरने से मृत्यु हो गयी थी। - धर्मवीर खरे
बास्केटबॉल खिलाड़ी अनुष्का की मृत्यु पर अनिल राजभर ने परिवारीजन को सांत्वना दी