वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 08 मई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने भारत सरकार से लॉक डाउन के दौरान जीएसटी ना जमा करने वाले व्यापारियों पर ब्याज के साथ जीएसटी जमा करने की मांग पर आपत्ति जताई।
संदीप बंसल ने कहा कि 25 मार्च से देश में लोकडॉउन चालू है और मार्च के महीने की बिक्री का जीएसटी यदि अप्रैल में जमा कराया जा रहा है या मई में जमा कराया जाएगा तो उस पर किसी भी प्रकार का कोई पेनल इंटरेस्ट नहीं लगना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से जीएसटी में तत्काल यह सहूलियत व्यापारियों को दिए जाने की मांग की।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, युवा प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नगर महामंत्री सुरेश छबलानी ने भारत सरकार से इसके साथ-साथ जीएसटी में और राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लाकडॉउन पीरियड के दौरान किसी भी प्रकार के व्यापारी को उसके कार्यालय जाने की छूट नहीं थी और ना ही उसके पास कोई ऐसा पास था जिससे वह कागज अपने व्यापार स्थल से ला पाता। ऐसे में अगर जीएसटी नहीं जमा कर पाया तो उसके ब्याज की हर हाल में माफी होनी चाहिए।
जीएसटी पर ब्याज की मांग वापस ले वाणिज्य कर विभाग - संदीप बंसल