वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रों को कुशीनगर लेकर जा रही बस की जनपद अयोध्या में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश भी दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रतियोगी छात्रों को प्रयागराज से कुशीनगर लेकर जा रही बस दुर्घटना का संज्ञान लिया