कोविद 19: एबीवीपी कार्यकर्ता ने सड़क पर लेखन के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान - शुभम कुमार सेठ


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 28 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद - काशी महानगर द्वारा covid 19 कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर लोगों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़क पर लेखन कार्यक्रम शहर के मुख्य चौराहों पर शुरू किया। जिसमें सड़क पर एक कोरोना वायरस से जागरूकता का चित्र बनवाकर लिखवाया गया। 
 ""करोना हारेगा भारत जीतेगा""
    इसी क्रम में आज एबीवीपी  काशी महानगर द्वारा ये चित्र मैदगिन चौराहा चौराहे पर बनाया गया।
प्रत्येक दिन ये कार्यक्रम शहर के मुख्य चौराहों पर किया जाएगा । इस दौरान शुभम कुमार सेठ ( प्रदेश सह मंत्री ) अ.भा.वि.प ने लोगों को जागरूकता के संदेश दिए व लोगों को कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधित सभी विषयो से सचेत भी किया।