एसीपी अनिल यादव द्वारा की गई नई पहल से लोगो को मिली बड़ी राहत 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)//अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 मार्च। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पूरे भारत में लाकडाउन है, वहीं लखनऊ में लॉक डाउन हेतु जगह जगह पुलिस अपील कर रही है ।
 और अब तो पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आ गया अभी तक सामाजिक संस्थाएं ही समाजिक कार्य कर रही थी, लेकिन अबतो लखनऊ पुलिस भी जगह जगह गरीबों में खाना वितरण कर रही है ।



       आज वहीं एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बाज़ार खाला विजेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरासिया ने गरीबो में खाद्य वितरण किया। कोरोना वायरस को देखते हुए थाना बाजार खाला ने एसीपी अनिल यादव के निर्देशन में दिन भर लोगो को जागरूक किया। उन्होंने देखा की कुछ गरीबो के घर में राशन नही था खाना बनाने को । तब एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बाज़ार खाला विजेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरासिया ने गरीबो में खाद्य पदार्थ आटा डाल चावल व कच्चा रासन किया वितरण साथ ही में घरों से न निकलने की अपील भी किया।
           एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव व चौकी प्रभारी राकेश कुमार चौरासिया की इस पहल की गरीबों ने बहुत सराहना किया। एसीपी की इस पहल से गरीबो को राहत मिली।