बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 02 मार्च। कल 01 मार्च को जनपद प्रयागराज में ग्राम शिकहरा थाना हंडिया में राज मन सिंह पुत्र माधव सिंह के घर में दबिश दी गयीए जहां पर बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलायी जा रही थीए जिसका संचालन अजय सिंह उर्फ पम्पू पुत्र मुन्ना सिंहए भदोही द्वारा किया जा रहा था। उक्त मकान से 40.40ली0 के 03 ड्रमों में लगभग 120ली0 स्प्रिट, 15ली0 तैयार शराबए 2 सीसी कैरेमल, 200 एम0एल0 के 650पौवे खालीए विन्डोज लाइम के 5000 नकली लेबिल, ब्लू लाइम के 3080नकली लेबिल एवं बाम्बे विहसकी 600 नकली लेबिल के अलावा 10600नकली क्यू0आर0 कोड के साथ साथ पोवों के सील करने के लिए बिजली से चलने वाली एक आटोमेटिक सीलिंग मशीन बरामद हुयी । प्रकरण में थाना हण्डिया में आबकारी अधिनियम की धारा.60 के साथ.साथ आई0पी0सी0 की धारा.419ए 420ए 467ए 468 व 471 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
     गत 29 फरवरी को जनपद.बागपत में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हिण्डन पुल चेक पोस्ट के पास से एक कैन्टर आशोक लेलैंड वाहन सं0.एच0आर.65एध्4099 में लाई जा रही 315 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बिना रैपर के बरामद की गयी। मौके से 02 अभियुक्त अकरम खान व अनवर अली को गिरफ्तार किया गया । बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 63ध्72 के साथ साथ एम0वी0 एक्ट की धारा.207 व आई0पी0सी0 की धारा.120बी के अंतर्गत थाना बालैनी में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
      गत 29 फरवरी को जनपद.बागपत में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हिण्डन पुल चेक पोस्ट के पास से एक एसेण्ट कार वाहन सं0.डीएल.8सीएनध्3787 में लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 30 पेटी पव्वा क्रेजी रोमियो अरूणांचल राज्य में बिक्री हेतु बरामद की गयी । अभियुक्त मौके से फरार हो गया । प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 63ध्72 के साथ साथ एम0वी0 एक्ट की धारा.207 के अंतर्गत थाना बालैनी में एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया ।
गत 28 फरवरी को जनपद मेरठ में आबकारी एवं पुलिस द्वारा थाना.सदर बाजार में दी गयी औचक दबिश में 16 पेटी अवैध विदेशी मदिरा ब्राण्ड.के्रेजी रोमियो तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक स्कूटी बरामद की गयी प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 63ध्72 के के अंतर्गत थाना सदर बाजार में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।- संध्या कुरील