वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 जनवरी। 23वें युवा महोत्सव 2020 में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में आज तक लगभग 02 लाख पचास रुपये के खादी वस्त्रों एवं करीब 04 लाख 50 हजार रुपये के ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हुई है। प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों के 25 स्टाल लगाए गए हैं।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एल0के0 नाग ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ की तरफ से लगाई गई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में खादी के ऊलेन की सदरी, कम्बल, कोट, ऊनी रेशमी कपड़े एवं खादी के अन्तर्गत गमछा, कुर्ता पैजामा, बेड सीट, तौलिया एवं जूट फाॅर लाइफ के जूट के बैग, पर्स, थैला तथा लेदर के बैग, पर्स, बेल्ट, झांसी के माटी कला के अन्तर्गत मिट्टी के घरेलू उत्पाद, गिलास, बोतल, घड़ा, सुराही आदि उत्पाद बिक्री हेतु प्रदर्शित किए गए हैं।- निधि वर्मा/अमित यादव
युवा महोत्सव में खादी वस्त्रों ग्रामोद्योग उत्पादों की 07 लाख से अधिक की बिक्री - एल0के0 नाग