विवेकानन्द ने कहा था कि सारी शक्ति आपके अन्दर निहित है, आपको स्वयं पर विश्वास करना चाहिए: प्रधानमंत्री


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानन्द जी की 157वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित ‘23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2020’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रीजीजू भी मौजूद थे। भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में यह युवा उत्सव 12 जनवरी से 16 जनवरी, 2020 तक लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।



       उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के महान सपूत और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी जाती है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश स्वामी जी द्वारा समाज तथा राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान का स्मरण करते हुए उससे प्रेरणा व प्रकाश प्राप्त कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने राज्य सरकार के लगभग 03 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में दूसरी बार युवा उत्सव आयोजित करने का अवसर दिया। उन्होंने इस युवा समारोह में देश के कोने-कोने से आए युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी की सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग इस समारोह को सफल बनाने में किया जाएगा।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 दिन चलने वाले इस आयोजन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवा न केवल एक दूसरे से इण्टरऐक्ट करेंगे, बल्कि एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखेंगे भी।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य कर रही है। प्रदेश की 07 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान तथा एक-एक ओपेन जिम की स्थापना की जा रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी गावों में एक-एक खेल के मैदान और एक ओपेन जिम की स्थापना की जाए। खेलों को बढ़ावा दिया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई स्टार्टअप इण्डिया, स्टैण्डअप इण्डिया, मेक इन इण्डिया जैसी योजनाओं में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
         इससे पूर्व प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अतिथियों और युवा उत्सव में भाग लेने आए युवाओं का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने किया। सतीश द्विवेदी, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव युवा कल्याण श्रीमती डिम्पल वर्मा सहित केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व युवा उत्सव के उद्घाटन के उपरान्त सुप्रसिद्ध लोकगायिका श्रीमती मालनी अवस्थी द्वारा गायन तथा उत्तर प्रदेश की संस्कृति तथा नृत्यों पर आधारित प्रस्तुति की गई।