विराज सागर ने कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीबों व मजदूरों में कम्बल वितरित किए

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 जनवरी। बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, उपाध्यक्ष बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इण्डिया, चेयरमैन यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन एवं भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन यूथ कमीशन (आईओए) के चेयरमैन विराज सागर दास ने आज कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब नागरिकों व मजदूरों को कम्बल वितरित किए। 



बीबीडी ग्रीन सिटी में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न तबके के 5000 लोगों के मध्य कम्बल वितरित किए। 
उल्लेखनीय है कि बीबीडी ग्रुप द्वारा लंबे समय से विभिन्न जनहितकारी कार्य किए जा रहे है। ग्रुप ने कुशल-क्षेम के लिये पर्यावरण के क्षेत्र में चिंतन और क्रियान्वयन को मूर्त रूप देने के लिए साफ-सफाई एवं पौधरोपण का भी कार्य कर रहा है। कंबल वितरण कार्यक्रम में आजाद कुमार सरवन, संदीप अग्रवाल उपस्थित रहे।