स्वेटर सप्लाई घपले मामले में FIR 

लखनऊ/अजय कुमार वर्मा


स्वेटर सप्लाई करने वाली फर्म और मालिकान पर मुकदमा दर्ज 


प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में होने थे स्वेटर सप्लाई 


1,86,040 की जगह 44,649 स्वेटर ही बाटे गए 


लखनऊ में 1900 प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों में बाटे जाने थे 1,86,040 मुफ्त स्वेटर बाटे जाने पर लिया था कंपनी ने टेंडर 


समय पर काम न होने और फर्जी दस्तावेज लगा कर टेंडर हासिल करने वाली फर्म पर मुकदमा 


BSA लखनऊ डॉ अमरकांत सिंह की तरफ से दर्ज हुई वजीरगंज कोतवली में FIR


कानपुर की मेमर्स एनएन इंडस्ट्रीज  और मालिक अशोक कुमार सुरेखा पर FIR दर्ज ।