वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायक, आबकारी आयुक्त अजय कुमार मिश्र, सम्ब़़़द्ध कार्यालय आबकारी आयुक्त, प्रयागराज और सहायक आबकारी आयुक्त विनेश कुमार शर्मा, एस0एस0 एफ0 बी0 लखनऊ को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किये जाने के साथ क्रमशः 01 और 02 वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोके जाने का निर्णय लिया है।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार मिश्र तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी, सिद्धार्थनगर के पद पर तैनात थे। इनकी नियुक्ति अवधि के दौरान वर्ष 2015-16 में निर्धारित राजस्व लक्ष्यांे के सापेक्ष कम वसूली के लिए और प्रवर्तन कार्य के प्रति शिथिलता बरते जाने के लिए इनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जांच के दौरान लगाये गये आरोप सही पाये जाने पर श्री मिश्र को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही श्री विनेश कुमार शर्मा तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी, एटा नियुक्ति अवधि के दौरान वर्ष 2016-17 के वार्षिक व्यवस्थापन को शत-प्रतिशत संपन्न कराने में असफलता के कारण जनपद एटा में देशी शराब की 09 दुकाने अव्यवस्थित होने तथा 04 वर्षो से जनपद एटा में तैनात रहने के बावजूद तस्करी के माध्यम से लाई जा रही मदिरा की बिक्री को नियंत्रित न कर पाने पर अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए श्री शर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्णय लिया गया है।- आरती वर्मा
सरकार ने आबकारी विभाग के कार्यो में शिथिलता बरतने पर दो सहायक आबकारी आयुक्तों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया