राज्यमंत्री ने की हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा, हथकरघा निगम, यूपिका एवं हस्तशिल्प विकास विपणन निगम को सुदृढ़ बनाया जाये 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग राज्यमंत्री चै0 उदयभान सिंह ने हथकरघा निगम, यूपिका एवं हस्तशिल्प विकास विपणन निगम के अधिकारियों को विभाग की स्थिति को सुदृढ़ बनाने हेतु आगामी एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में पारंपरिक कला को संरक्षित करने के साथ ही बुनकरों की अर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है।
      श्री सिंह आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने हथकरघा बुनकरों एवं कारीगरों के लिए संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं महात्मा गांधी बुनकर योजना की गहन समीक्षा की और निर्देश दिए कि अधिक से अधिक बुनकरों को इन योजनाओं से जोड़ा जाय तथा जिनके दावे लम्बित है, शीघ्र उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्राविधानित बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग समय से सुनिश्चित किया जाय, अन्यथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
      वस्त्रोद्योग राज्यमंत्री ने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों में अच्छे कारीगर उपलब्ध हैं, लेकिन उचित मार्केटिंग के अभाव में उनके उत्पादों का उचित मूल्य उन्हें नहीं मिल पाता है। अधिकारी कारीगरों से सीधा समन्वय स्थापित करंे, उनकी समस्याआंे को सुने और उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव सहयोग व मदद करें। उन्होंने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर योजनाओं को लागू करने लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ही जीरो टालरेंस की नीति अपनाने के सख्त निर्देश दिये।- अमित यादव