वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा
बागपत- दिनांक 05.01.2020 की सांय थाना कोतवाली बागपत पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मीतली चैराहे पर घेराबंदी कर पुलिस कार्यवाही में 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त विनित के विरूद्ध जनपद मेरठ के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, डकैती, गुण्डा एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 08 अभियोग पंजीकृत हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी, लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली बागपत पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विनित निवासी रामनगर थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ।
2. अंकित निवासी रामनगर थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. 01 देशी पिस्टल 32 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस
2. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस
3. 01 मोटर साइकिल
पुलिस कार्यवाही में 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार