वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी। प्रमिलादेवी मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से गुरुवार को आशापुर स्थित काशी कुष्ट वृद्धा आश्रम में मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया, साथ ही संस्था की अध्यक्षा पायल लक्ष्मी सोनी का जन्मदिन भी मनाया गया।
पायल सोनी ने कहा कि "अगर जीवन की सच्चाई देखनी हो तो इंसान को दो जगह जरूर जाना चाहिए एक श्मशान घाट और दूसरा वृद्धाश्रम। बुढ़ापा जीवन का वह ठहराव है। जब उसे अपनो के साथ की अधिक अवश्यकता होती। बड़े शहरों की जिंदगी में बूढ़े लोग वृद्धाश्रम बने घरों में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं। यह एक दुःखद स्थिति है । फिर भी समाज में ऐसे संस्थानों की ज़रूरत है,परन्तु इससे भी ज़्यादा ज़रूरी है कि हम अपने घरों में बूढ़ों के लिए जगह बनाएं।
मीडिया प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि यहाँ जन्मदिन मनाने का उद्देश्य केवल इतना था कि कुछ पल इनके चेहरों पर खुशी देख सके व बुजुर्गों के साथ बैठ कर कुछ देर उनके जीवन के अच्छे और बुरी घटनाओं को समझ सके जो जीवन मे मार्ग दर्शन देने के लिए बहुत जरूरी है।
इस आयोजन में चारु शीला, चिन्मय चटर्जी, राजेन्द्र गुप्त, सतनाम मल्होत्रा, शिवम अग्रहरी, प्रीति जायसवाल, राजेश उपाध्याय, देवर्षि, वेदिश व वृद्धाश्रम के संरक्षक बाबा,व कर्मचारियों के साथ संगठन से अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।