नेशनल फेडरेशन ऑफ इन्श्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया का द्विवार्षिक आमसभा 9 एवं 10 जनवरी को


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 8 दिसंबर। भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत विकास अधिकारियों के एकमात्र प्रतिनिधि संगठन नेशनल फेडरेशन ऑफ इन्श्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया के महासचिव विवेक सिंह ने आज लखनऊ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि आगामी 9 एवं 10 जनवरी को उनके संगठन की 29वीं द्विवार्षिक आमसभा लखनऊ के डा. बी आर अम्बेडकर संकुल में आयोजित होने जा रही है जिसमें देश के कोने-कोने से लगभग 4000 से अधिक विकास अधिकारी सदस्य सम्मलित होंगे। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (उत्तर प्रदेश सरकार) गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री ,जल शक्ति भारत सरकार), अनुराग ठाकुर (राज्य मंत्री वित्त एवं कारपोरेट अफेयर,भारत सरकार ), एवं महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे!
आज के परिदृश्यों हम सभी भारतीय जीवन बीमा निगम की उपलब्धियों और देश की आधारभूत संरचना के विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भली भांति जानते हैं।  विगत 64 वर्षों से यह महान संस्था लोकसेवा के कार्यों में संलग्न रहते हुए हर भारतीय का विश्वास और भरोसा जीत चुकी है और सफलता की नवीनतम ऊंचाइयों को छूती जा रही है और इस महान संस्था के वास्तविक कार्यबल विकास अधिकारियों के प्रतिनिधि संगठन  NFIFWI का उद्देश्य और लक्ष्य अपने 30 करोड़ से अधिक पालिसीधारकों, 12 लाख से अधिक अभिकर्ताओं और लगभग 21000 विकास अधिकारियों के हितों और अधिकारों का संरक्षण मात्र है इस दो दिवसीय सत्र में पूरे देश से पधारे हमारे सदस्य गण एवं पदाधिकारीगण इन्हीं उद्देश्यों तथा टर्मिनेशन क्लास को रिप्लेस करने, डीसीपीएस 2010 को एम्पलाई पेंशन योजना 1995 में बदलने, इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी खत्म करने, विकास अधिकारी (प्रशासन) का पद सृजित किए जाने संबंधी मांगों पर गंभीर चिंतन और विचारण और सामयिक परिदृश्य में अपनी सकारात्मक भूमिका पर विचार मंथन एवं चिंतन करेंगे ।
हमारा प्रमुख उद्देश्य बीमा उत्पादों पर लागू वर्तमान जी एस टी की दरों का उन्मूलन अथवा उसे न्यूनतम दरों तक परिसीमन करवाना है जिससे की भारतीय जनमानस को प्राप्त होने वाली इस सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का लाभ बिना किसी अतिरिक्त व्यय के प्राप्त हो सके और लोककल्याणकारी राज्य की स्थापना के संवैधानिक उद्देश्य की पूर्ति हो सके। हमारी मातृसंस्था भारतीय जीवन बीमा निगम भी सन् 2020 तक हर परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लक्ष्य हेतु सन्नद्ध और निरंतर कार्यरत है और हम उसी अभीष्ट की पूर्ति के माध्यम के रूप में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करने में सतत् संलग्न हैं । इन समेकित प्रयासों के परिणामस्वरूप भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा बाजार में हिस्सेदारी सर्वोच्च स्तर पर रहते हुए भी निरंतर नये कीर्तिमानो का सृजन करती जा रही है । विगत वित्तीय वर्ष के मूल्यांकन के आधार पर भारतीय जीवन बीमा निगम ने कुल 52,214.80 करोड़ रुपये का अधिशेष अर्जित किया और सरकार की हिस्सेदारी 5% के रूप में कुल 2610.74 करोड़ का अंशदान भारत सरकार को हाल ही में प्रदान किया। यह संवाददाता सम्मेलन होटल मैपल लीफ (प्रेस क्लब के पीछे) में आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय बाबू,राष्ट्रीय महासचिव विवेक सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आर.के. सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन झींगरन,क्षेत्रीय महासचिव संजय शाही,मंडलीय अध्यक्ष अनुराग शुक्ल समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।