वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में 21 जनवरी को राजधानी लखनऊ में होने वाली रैली के तहत जनमानस की सहभागिता हेतु आज प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित संगठन के पदाधिकारी व सरकार के वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधियों ने शहर के कई क्षेत्रों में पहुंचकर सीएए व रैली से सम्बन्धित पत्रक बांट कर आमजनता से जन समर्थन की मांग की तथा लोगों से रैली में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना समर्थन व्यक्त करने की अपील की। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान के तहत प्रदेश भर में पार्टी सभी छह क्षेत्रों में रैलियां कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के गृहमंत्री माननीय अमित शाह जी 21 जनवरी को राजधानी लखनऊ में अवध क्षेत्र की रैली को सम्बोधित करेंगे। रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी सम्बोधित करेंगे।
सीएए के समर्थन और लखनऊ में होने जा रही रैली में आमजन को आमंत्रित करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि गण जनता के द्वार पहुंचकर घर-घर सम्पर्क कर रहे है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने आज लखनऊ के मुरलीनगर में सीएए को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों व दुकानदारों से सम्पर्क व संवाद स्थापित कर उन्हें विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के बारे में अवगत कराया और साथ ही अपील की कि 21 जनवरी को रैली में पहुंचकर सीएए के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करें।
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में होने वाली रैली की तैयारी में सुनील बंसल ने जनसंपर्क किया