लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने अपने सदस्यों का जन्मदिन मनाया

लखनऊ/अजय कुमार वर्मा


लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के उपाध्यक्ष ईटीवी भारत के यूपी इंचार्ज परवेज अहमद भाई तथा हिंदी सांध्य 4 पीएम अखबार के संपादक व आईएफ डब्ल्यू जे के सदस्य संजय शर्मा के जन्मदिन पर यूपी प्रेस क्लब में केक काटकर दोनों पत्रकार साथियों का यूनियन के लोगों ने जन्मदिन मनाया ।
इस अवसर पर यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह,  यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष सिद्दीकी,  पूर्व आईएएस अनिल स्वरूप , रोहित नंदन, जी बी पटनायक आईएएस अधिकारी सहित शिव शरण सिंह अध्यक्ष लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन , सचिव उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति, के विश्व देवराव महामंत्री लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन , देवराज सिंह, दिलीप सिंह, राजीव बाजपेई  शैलेन्द्र सिंह, अविनाश शुक्ला, विनीता रानी बिन्नी सहित पत्रकार साथियों ने परवेज अहमद व संजय शर्मा को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी।