क्राइम : लूट की घटना का अनावरण, 01 गिरफ्तार,02 लाख नगद बरामद

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा 
सहारनपुर- दिनांक 10.01.2020 को थाना कोतवाली देहात व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर हनुमान नगर चैराहे पर चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर शातिर अपराधी अमन को गिरफ्तार किया गया। 
 गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट का 02 लाख रू0 नगद, लूट का मोबाइल फोन, 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल आदि बरामद हुई। 
 उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.01.2020 को वादी द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि मूनसन एजेन्सी कालोनी स्थित बेहट रोड़ से उनकी पत्नी के हाथ से थैला, जिसमें 2,50,000/- रू0 व मोबाइल फोन, आधार कार्ड, विजीटिंग कार्ड आदि था, 02 अज्ञात लड़कों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 06/2020 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। 
 पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथी सहित उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया ।  
 इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अमन निवासी ज्ञान बिहार कालोनी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर। 


बरामदगी
1. लूट का 02 लाख रू0 नगद
2. लूट का मोबाइल फोन
3. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस
4. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल आदि