क्राइम : 47 लाख की 1220 पेटी अवैध शराब बरामद, 04 तस्कर गिरफ्तार

वेबवार्ता/अमित वर्मा 
चन्दौली- थाना अलीनगर व क्राइम बान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चकिया चैराहा गोधना पर चेकिंग के दौरान 04 शातिर शराब तस्कर 1.सुरेन्द्र, 2.संदीप, 3.विनय, 4.बृजेश को मय ट्रक व 01 कार सहित गिरफ्तार किया गया। 
 पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद अवैध शराब गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया।इस सम्बन्ध में थाना अलीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेन्द्र निवासी ग्राम बहरईचा थाना खिरी जनपद प्रयागराज हाल पता झण्डापुर  साहिबाबाद थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद। 
2. संदीप निवासी झण्डापुर साहिबाबाद थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद। 
3. विनय निवासी सित्वनपुर पिथु थाना नवाबगंज जनपद फर्रूखाबाद। 
4. बृजेश निवासी ग्राम नरहवां शुकुल थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार हाल  पता झण्डापुर साहिबाबाद थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद। 
बरामदगी
1. लगभग 47 लाख रू0 कीमत की 1220 पेटी अवैध शराब
2. 01 ट्रक 
3. 01 कार