वेबवार्ता/अमित वर्मा
इटावा- दिनांक 08.01.2020 को थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ऊसराहार रोड भरथना एस्सार पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर 02 शराब तस्कर को मय कन्टैनर सहित गिरफ्तार किया गया।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद शराब गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना भरथना पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजीव निवासी बबुरिया थाना मोहम्दाबाद जनपद फर्रूखावाद।
2. उत्तम निवासी भवानीगढ थाना किशनी जनपद मैनपुरी।
बरामदगी
1. लगभग 12 रू0 कीमत की 111 पेटी अवैध शराब
2. 01 कन्टैनर
क्राइम : 12 लाख की 111 पेटी अवैध शराब बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार