केशव मौर्य ने 129 .14 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण / शिलान्यास


- उत्तर प्रदेश  विकास की ओर लगातार अग्रसर। सोशल  सेक्टर की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाया जाए - उपमुख्यमंत्री,  केशव प्रसाद मौर्य  
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा     
लखनऊ 11 जनवरी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जनपद फतेहपुर के श्रीमती सुंदरमती बालिका इंटर कॉलेज राधा नगर में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपद फतेहपुर की रू 129.14 करोड़ की 69 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिनकी लम्बाई  134.55 किलोमीटर है। उन्होंने शिलान्यास की गई परियोजनाओं को शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा इन परियोजनाओं से जनपद के विकास में उत्तरोत्तर प्रगति होगी और लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इससे किसानों को विपणन सेवाओं का  उचित लाभ मिल सकेगा।


 इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए  उन्होंने कहा जनपद के जिन छात्र/छात्राओ ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है ,उनके ग्राम में सम्पर्क मार्ग बनवाकर उनका नाम शिलापट्ट पर लिखवाया जायेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा  कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी के तहत आवास, सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन एवं उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन हमारी सरकार द्वारा लाभ पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क सुलभ कराया जा रहा है।  उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को वर्ष में रू0 2000 की दर से 03 किस्तो में रू0 6000 देने का काम किया गया है । उन्होने कहा कि नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 बन गया है ।  किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नही है। अल्पसंख्यको विशेषकर मुस्लिमो का सीएए से कोई अहित नही होगा।                                 उपमुख्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति, ने जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में छात्र/छात्राओं को स्वेटर व किसानों को साल देकर सम्मानित किया गया।