वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में एक प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने से हुई भीषण भिड़न्त के बाद आग लगने की घटना में मृत लोगों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना में गम्भीर रूप से घायलों को उपचार के लिए 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने आबकारी मंत्री श्री राम नरेश अग्निहोत्री को मौके पर पहुंचकर घायलों तथा पीड़ित परिजनों से मिलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी कन्नौज से घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट भी मांगी है।
ज्ञातव्य है कि आज जनपद कन्नौज के छिबरामऊ पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत ग्राम गिलोय के निकट फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने हुई भिड़न्त के बाद आग लग गयी, जिसमें कई लोग हताहत हुए। मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जनपद कन्नौज के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने तथा फायर टेण्डर के माध्यम से आग पर नियंत्रण के निर्देश दिए थे। उनके द्वारा घायलों को फौरन उपचार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए थे।
कन्नौज बस दुर्घटना : मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटना स्थल पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए