वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह कल बांदा में 11 जनवरी बुन्देलखण्ड क्षेत्र के चैंमुखी विकास के लिए कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन समारोह में भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित इस सेमिनार में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों जैसे प्राथमिक, विनिर्माण, सेवा, सामाजिक एवं जल से संबंधित 05 तकनीकी सत्रों में केन्द्र व प्रदेश सरकार के मा0 मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रख्यात संस्थानों के शिक्षाविद्, विशेषज्ञ, तथा गैर-सरकारी संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस दो दिवसीय सेमिनार में गहन विचार-विमर्श के निष्कर्षों के आधार पर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के भावी विकास के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की जायेगी।
सेमिनार के समापन के पूर्व जलशक्ति मंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, ग्रेटर शारदा, नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति एवं लघु सिंचाई तथा भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जलशक्ति मंत्री देर शाम तक लखनऊ लौटेंगे।- केवल राम
जलशक्ति मंत्री कल बांदा में आयोजित सेमिनार का समापन करेंगे