डी0जी0पी0 ने 15 जनवरी को आयोजित होने वाले वामा सारथी कार्यक्रम के सम्बन्ध में दिये निर्देश


वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ। दिनांक 15.01.2020 को वामा साथी उ0प्र0 पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा यूपी 112 में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल, उ0प्र0 महोदया एवं विशेष अतिथि पदम भूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र, वामा सारथी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के संबंध में ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारियों आदि की बैठक कर उन्हें ब्रीफ किया गया।
 इस अवसर पर अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती नीलिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं वामा सारथी के सदस्यगण उपस्थित रहे।