बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार हो रहा है सुधार : सतीश द्विवेदी

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 9 जनवरी। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने आज प्रेस वार्ता कर कहा की बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार  सुधार हो रहा है। अगर दूसरी सरकारों से तुलना करेंगे तो लगेगा कि अधिक सुधार हो रहा है। स्कूलों के मेंटेनेंस से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक में सुधार हो रहा है। स्कूलों में 1 करोड़ 80 लाख स्वेटर बांटे जा चुके हैं। मिड डे मील की व्यवस्था में भी सुधार हुआ है। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने में कुछ परेशानियां जरूर आयी है। लेकिन एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को लेकर काम चल रहा है, और अगले सत्र तक एनसीईआरटी पाठ्यक्रम भी लागू कर दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने आगे कहा की कि मिड डे मील के तहत रसोइयों का हम लोग कंपटीशन करा रहे हैं, ताकि भोजन अच्छा से अच्छा बन सके।
     बेसिक शिक्षा विभाग पर जितना ध्यान दिया जाना चाहिए था नहीं दिया गया। जहां इतने ज्यादा स्कूल हो और 1 करोड़ 80 लाख बच्चे हो वहां व्यवस्था को बदलना इतनी जल्दी आसान नहीं है। हमने अपने संसाधनों से बच्चों को जूते मौजे बैग उपलब्ध कराए गए हैं। कस्तूरबा विद्यालयों को लेकर भी हम लोग रूटीन बैठक करते रहते हैं, उसी संबंध में आज बैठक हुई। चीजें को कैसे बेहतर और बढ़िया बनाया जाए इस पर प्रयास किए जा रहे हैं। 1करोड़ 80 लाख स्वेटर बड़े प्रदेश में उपलब्ध कराना सामान्य बात नहीं है। जब ठंड शुरू हुई तो 90% स्वेटर बढ़ चुके थे, छुट्टियों में भी बच्चों को स्वेटर बांटे गए हैं। हम लोगों ने बड़ी सफलता से स्वेटर बांटने का काम किया है। मिड-डे मील को लेकर अगर पिछली सरकारों से तुलना की  जाए तो हम लोगों ने बहुत बेहतर काम किया है और यहाँ तक कि अगर कोई शिकायत भी आती है तो हम कार्यवाही भी कर रहे हैं।