वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 07 जनवरी। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीन बबीना नहर परियोजना से जनपद झांसी के बबीना ब्लाक के 15 गांव के किसानों को 3800 हे0 (रबी-3200 हे0, खरीफ-1200 हे0) की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस परियोजना की पुनरीक्षित लागत 246.84 करोड़ रुपये है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से प्राप्त से रिपोर्ट के अनुसार यह परियोजना 2014-15 में शुरू हुई थी। परियोजना पर अब तक 102.76 करोड़ रुपये व्यय करके 40 प्रतिशत भौतिक प्रगति प्राप्त की गई है।
चालू वित्तीय वर्ष में परियोजना के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च किया जा चुका है। यह परियोजना मार्च 2020 में पूरा किये जाने की संभावना है। इसके पूरा हो जाने पर जनपद झांसी के बबीना ब्लाक के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल प्राप्त हो सकेगा।-: केवल
बबीना नहर परियोजना से बबीना ब्लाक के 15 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे