अखिलेश यादव ने लोहिड़ी और मकर संक्रान्ति पर्व पर सभी देशवासियों के सुखसमृद्धि की कामना की


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 जनवरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोहिड़ी और मकर संक्रान्ति पर्व पर बधाई देते हुए सभी देशवासियों के सुखसमृद्धि की कामना की है।
   श्री यादव ने कहा कि ये दोनों पर्व सामूहिक रूप से परस्पर सहयोग और सौहार्द के साथ मनाए जाते हैं। लोहिड़ी खेतों से निकल कर घर के आंगन में खुशियां बिखरने वाला त्योहार है।
   उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व भी इसी तरह सुख-समृद्धि का संदेशवाहक पर्व है। इस पवित्र अवसर पर अपनी श्रद्धा अभिव्यक्त करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र गंगा में स्नान और कल्पवास करते हैं।