- इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष नीलम राजपूत के नेतृत्व में उन्नाव, जालौन एवं हमीरपुर के तमाम लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें उन्नाव के बीडीसी सदस्य रघुवर लोधी सहित कई लोग शामिल रहे।
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की अध्यक्षता में जनपद अम्बेडकरनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, अमेठी एवं सुल्तानपुर जनपद के जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला एवं शहर अध्यक्षेां द्वारा किये गये कार्यों का ब्यौरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
बैठक में संगठन को ब्लाक एवं बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत बनाने की रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा खस्ताहाल कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार, अपराध, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसानों के ज्वलन्त मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में सीएए/एनआरसी के खिलाफ प्रदेश में बढ़ रहे जनाक्रोश को प्रदेश की भाजपा सरकार दमन के बल पर दबाने के किये जा रहे प्रयासों की निन्दा की गयी। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार और भाजपा द्वारा जिस प्रकार सामाजिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जो चुनौतियां हैं उसका डटकर मुकाबला किया जाए। बैठक में मौजूद जिला एवं शहर अध्यक्षों ने भी संगठनात्मक एवं सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखे।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा उपरोक्त जनपदों के जिला/शहर अध्यक्षों द्वारा किये गये संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं लखनऊ प्रभारी रमेश कुमार शुक्ल, राम कुमार पाल, अखिलेश यादव, अकबर अली(मेजर), सुभाष सिंह, मुकेश सिंह चैहान, मोहम्मद मोहसिन, आशीष सिंह, जमील अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।
अजय कुमार लल्लू ने जिला/शहर अध्यक्षों द्वारा किये गये संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की