वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 8 दिसंबर। सहायक निदेशक(सेवा0) लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने बताया कि सहायक निदेशक (सेवा0), क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग लखनऊ द्वारा दिनांक 15.01.2020 को एक रोजगार मेले का आयोजन खण्ड विकास कार्यालय, मोहनलालगंज लखनऊ परिसर में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें (08) कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी का 1. नाम- शिवांगिनी लाॅजिस्टिक, पद/पद नाम-120-पार्सल डिलिवरी ब्वायज फिलिपकार्ट, अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष, शैक्षिक योग्यता- एच0एस0सी0 इंटरमीडियट, आयु सीमा-18 से 35 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह- 11500, कार्यस्थल-लखनऊ, 2. एजिस लिमिटेड, 500-कस्टमर केयर एक्जूक्यूटिव, महिला/पुरूष, एच0एस0सी0 इंटरमीडियट, 18 से 35 वर्ष के मध्य, 11000, लखनऊ, 3. यूरेका फोब्स लि0, 20-सेल्स टेªनी, पुरूष, एच0एस0सी0 इंटरमीडियट, 18 से 26 वर्ष के मध्य, 8000, लखनऊ, 4. पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0, 50-ट्रेनर, महिला/पुरूष, एस0एस0सी0 हाईस्कूल, 18 से 25 वर्ष के मध्य, 8000, लखनऊ, 5. जी4एस सिक्योर सलूसन इण्डिया प्रा0लि0, 550-सिक्योर्टी गार्ड, पुरूष, एस0एस0सी0 हाईस्कूल, 18 से 35 वर्ष के मध्य, 12500, नोएडा गाजियाबाद, 6. बंडल टेक्नोलाॅजी प्रा0लि0 (स्वीगी), 100-डिलवरी एक्जूकेटिव, पुरूष, एस0एस0सी0 हाईस्कूल एस0एस0सी0 इंटरमीडियट स्नातक परास्नातक, 18 से 45 वर्ष के मध्य, 12000, लखनऊ, 7. ए0एन0आई0 टेक्नाॅलिजिसेस प्रा0लि0, 50-ओला बाइक राइडर, पुरूष, एस0एस0सी0 हाईस्कूल, 18 से 50 वर्ष के मध्य, 12000, लखनऊ, 8. आई किया हयूमन कैपिटल सोलूसन लि0, 40-रिलेसनशिप एक्जूकेटिव, ब्रांच रिलेसन शिप एक्जूकेटिव, महिला/पुरूष, स्नातक, 18 से 30 वर्ष के मध्य, 10001, लखनऊ।
उन्होंने बताया कि पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करना सुनिश्चित करें, उक्त मेले में sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत तथा आन-लाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेगें। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
15 दिसंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन मोहनलालगंज में