पुलिस कार्यवाही में 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार

अमरोहा। गजरोैला पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर हाईवे रिसार्ट होटल के पास ओवर ब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कार्यवाही में 02 शातिर अपराधी उस्समान, अमर सिंह उर्फ अतर सिंह को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 80 जीवित कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त अमर सिंह उर्फ अतर सिंह शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में आबकारी एक्ट, चोरी, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना गजरौला पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।