पैसे हड़पने के लिए नाबालिग युवक की लूट की मनगढ़त कहानी निकली फर्जी
एस के सोनी 


सलोन रायबरेली। लूट की सूचना पर हलकान पुलिस ने उस वक्त राहत की सांस ली जब घटना फर्जी निकली। पुलिस के मुताबिक मामला आपसी लेन देन का था। लेकिन पूरा पैसे हड़पने के लिए नाबालिग युवक ने लूट की मनगढ़त कहानी का तानाबाना रच डाला।सुरेश कुमार (17) अपनी माँ धनपता देवी पत्नी अमर नाथ निवासी केशवापुर के साथ पीएनबी बैंक से पैसे निकलवाने आया था।पैसे निकालने के दौरान माँ को बैंक के पास छोड़कर युवक सलोन मानिकपुर तिराहे पर पहुँचा।युवक के मुताबिक इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पेन मांगने के बहाने बीस हजार छीन कर फरार हो गये।सलोन कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को यूपी 100 पुलिस को सूचना मिली कि मानिकपुर रोड पर दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एक युवक से पेन मांगने के बहाने बीस हजार रुपये छीन कर फरार हो गये।लूट की सूचना पर आनन फानन पुलिस ने बार्डर सील कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि पूरे नाटक का षड्यंत्र कर्ता सुरेश ही है।उसी ने अपने एक साथी को बुलाकर पैसे दे दिए।और बैंक पहुँचकर फर्जी लूट की सूचना दे दी।मामला आपसी लेनदेन का था।वही  परिजन युवक की गलती पर माफी मांग रहे थे।जिसके बाद डांट फटकार के बाद युवक को छोड़ दिया गया।