चोरी के 15 मोबाइल सहित 3 चोर गिरफ्तार
मथुरा- दिनांक 19/20-04-2019 को रात्रि में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रूकमणि बिहार बिजली घर के पास तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी के 15 मोबाइल फोन, 01 अंगूठी व 02 मोटर साइकिल बरामद हुई। 

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोबाइल व अंगूठी थाना वृन्दावन पर लूट से सम्बन्धित है तथा अन्य मोबाइल अन्य स्थानों से चोरी से सम्बन्धित हैं।इस संबंध में थाना वृन्दावन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।