भाजपा की चुनावी जनसभाएं
अजय कुमार वर्मा

लखनऊ। 26 अप्रैल 2019। भाजपा मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी द्वारा जारी सूचनाओं के अनुसार  केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 27 अप्रैल को झांसी, रायबरेली, अमेठी व फैजाबाद में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। अनुप्रिया पटेल सुबह 11.30 बजे दालचन्द्र गोटीराम, भबूदी सिंह के खेत, गदनपुर गांव महरौनी, ललितपुर में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी तथा दोपहर 1.30 बजे सहगो बाजार का मैदान, बछरावा, रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। श्रीमती पटेल दोपहर 2.30 बजे गणेशगंज तिलंगाबाद श्यामसुन्दर का बाग, सलोन, अमेठी में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। तथा दोपहर 3.30 बजे अर्कुना बाजार का मैदान, बीकापुर, अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।