आंध्रप्रदेश पहुँच मायावती ने बसपा विजय की हुँकार भरी





 

वेबवार्ता/अमित वर्मा

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती देश में 17वीं लोकसभा के हो रहे आमचुनाव में अपनी चुनावी अभियान की शुरूआत दिनांक 2 अप्रैल, 2019 को ओड़िसा राज्य से करने के बाद इन दिनों आंध्रप्रदेष में हैं। आज विजयवाडा में कार्यक्रम करने के बाद वे कल दिनांक 04 अप्रैल, 2019 दिन वृहस्पतिवार को पहली जनसभा एस.वी.यू. स्टेडियम तिरुपति आन्ध्रप्रदेश और दूसरी जनसभा एल.वी. स्टेडियम बसीरबाग हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। 

उल्लेखनीय है कि आन्ध्रप्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभा का भी आमचुनाव हो रहा है जिसमें बी.एस.पी. व पवन कल्याण की जनसेना पार्टी गठबन्धन करके चुनाव लड़ रही है जबकि तेलंगाना में हो रहे लोकसभा आमचुनाव को बी.एस.पी. अकेले अपने बलबूते पर दमदारी के साथ लड़ रही है।