50 हज़ार इनामी अंतर्जनपदीय गैंगेस्टर पवन सिंह उर्फ चिन्टू चढ़ा पुलिस के हत्थे
वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा

वाराणसी। दिनांक 19-04-2019 को थाना शिवपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित दो अपराधियों पवन सिंह उर्फ चिन्टू व राहुल राजपूत को क्रमशः अशोक बिहार कालोनी गेट के सामने तरना पुल एवं सेन्ट्रल जेल के पास से गिरफ्तार किया गया। 

    गिरफ्तार अभियुक्तों में पवन सिंह उर्फ चिन्टू के विरूद्ध थाना कैण्ट, सारनाथ, चेतगंज, मुगलसराय व शिवपुर पर हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, रंगदारी, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 09 अभियोग एवं अभियुक्त राहुल सिंह के विरूद्ध जनपद भदोही, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 19 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त पवन सिंह उर्फ चिन्टू की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये एवं अभियुक्त राहुल राजपूत  की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को जेल भेजा गया।