अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 अप्रैल 2019।19 अप्रैल 2019 शुक्रवार को लोकसभा-मैनपुरी और एटा की संयुक्त रैली मैनपुरी में होगी। जिला बरेली में दूसरी रैली होगी। इनमें समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का नेतृत्व एक मंच पर होगा और गठबधंन की जीत के लिए मतदाताओं से संयुक्त रैलियों में अपील की जाएगी।
मैनपुरी में आयोजित संयुक्त रैली में अखिलेश यादव 12ः30 बजे क्रिश्चियन कालेज का मैदान, मैनपुरी में पहुंचेंगे। मैनपुरी से लोकसभा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव और एटा से कुंवर देवेन्द्र सिंह प्रत्याशी हैं।
अपराह्न 03ः00 बजे देवचरा बाजार का मैदान, देवचारा, जिला बरेली में लोकसभा क्षेत्र आंवला से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्रीमती रूचि वीरा की चुनावी सभा होगी। मैनपुरी एवं बरेली की चुनावी सभाओं में अखिलेश यादव और मायावती सम्बोधित करेंगी।