वेब वार्ता/अजय कुमार वर्मा
रायबरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र में भ्रमणशील पुलिस टीम ने धमशी राय पुरवा की तरफ जा रहे गोपाल सरस्वती स्कूल के पास से बने फुट ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की बोरी लेकर जाते समय दबोच लिया। तलाशी लेने पर इसने अपना नाम सरवर अली उर्फ सोनू पुत्र स्व. हसमत अली निवासी धमसी राय का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली बताया तथा बताया कि मेरे पास पोस्ता छिलका है इसलिए मैं आप लोगों को देखकर भागने का प्रयास किया था जिसकी जामा तलाशी से पोस्ता छिलका (बजन- 04 किलोग्राम) बरामद कर कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया। उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मुअसं.-263/2019 धारा-8/15 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वही सूचना मिली कि छोटी बाजार के मुन्ना जायसवाल व उसका लड़का अनुज जायसवाल नशीले पदार्थ का व्यापार करते है और अभी-अभी कानपुर से प्लास्टिक की बोरी जिसमें संभवतः नशीला पदार्थ है जहांनाबाद तिराहे पुलिस टीम द्वारा आवशयक बल प्रयोग करते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा भागने का कारण व नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लेने पर एक ने अपना नाम हरिशंकर उर्फ मुन्ना जायसवाल पुत्र स्व. गंगाप्रसाद निवासी छोटी बाजार निकट राधाकृष्ण मंदिर थाना कोतवाली नगर रायबरेली बताया तथा दूसरे ने अनुज जायसवाल पुत्र हरिशंकर उर्फ मुन्ना जायसवाल निवासी छोटी बाजार निकट राधाकृष्ण मंदिर थाना कोतवाली नगर रायबरेली बताया जिनकी तलाशी से दो प्लास्टिक बोरियों मे कुल -08 किलोग्राम पोस्ता छिलका बरामद कर कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया। उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मुअसं.-266/2019,267/2019 धारा-8/15 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
12 किलोग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार